बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) में भर्ती

 

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्पेशल मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्राकशित की है।

 

 

संस्थान का नामबिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC)

पद का नामस्पेशल मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर

कुल पद: 6338

स्पेशल मेडिकल ऑफिसर :

पद की संख्या3796

जनरल मेडिकल ऑफिसर :

पद की संख्या2632

स्पेशल मेडिकल ऑफिसर  के लिए योग्यताएमबीबीएस और संबंधित विशेषता में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार को नेशनल मेडिकल काउंसिल या सरकारी अस्पताल में 12 महीने का इंटर्नशिप का अनुभव होना चाहिए

जनरल मेडिकल ऑफिसर के लिए योग्यता- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए  

आयु सीमान्यूनतम -- से अधिकतम 42

वेतनमान – --

स्थान -  बिहार

आवेदन की अंतिम तिथि – 24 मई 2021

आवेदन कैसे करें  आवेदन ऑनलाईन करें


www.pariksha.nic.in


विस्तृत जानकारी:

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTCS) ने स्पेशल मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। रिक्त पदों की कुल संख्या 6338 हैं जिनमें से 3796 स्पेशल मेडिकल ऑफिसर के लिए और 2632 जनरल मेडिकल ऑफिसर के

इन पदों के लिए 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष तक निर्धारित है।

इच्छुक उम्मीदवार बीटीएससी आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर 4 मई 2021 से आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2021 है ।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन के लिए पुरुष जनरल बीसी ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 200 आवेदन शुल्क देना होगा। पुरुष एससी एसटी ओबीसी बिहार के निवासियों उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 50 देने होंगे आरक्षित अनारक्षित श्रेणी बिहार के निवासी की महिला उम्मीदवारों को 50 आवेदन शुल्क देने होंगे। उम्मीदवार जो बिहार के निवासी नहीं है उन्हें 200 आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार के माध्यम से अधिकारी वेबसाइट परीक्षा आवेदन कर सकते








End 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES MANGALAGIRI में विभिन्न पदों पर भर्ती

  अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मंगलगिरि (आंध्र प्रदेश) ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES MANGALAGIRI में विभिन्न पदों पर भर्...